New Delhi: Prime Minister Narendra Modi announced in Parliament on Wednesday the formation of a trust for the construction of a Ram Temple in Ayodhya as directed by the Supreme Court in its landmark verdict in the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid case last November.Watch video,
मोदी कैबिनेट से आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है. संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 67.03 एकड़ जमीन ट्रस्ट को दी जाएगी. और क्या कुछ कहा इस वीडियो में सुनिए.
#LokSabha #RamMandir #PMModi